सड़क दुर्घटना में बाल-बाल बचे तेजप्रताप यादव, पांव में लगी है गहरी चोट
राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के बड़े बेटे सह पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप शुक्रवार को ईको पार्क के पास सड़क हादसे में बाल-बाल बच गए। उनकी गाड़ी की एक दूसरी गाड़ी से सीधी टक्कर हो गयी। दोपहर डेढ़ बजे ईको पार्क के गेट नंबर दो के पास यह हादसा हुआ। इसमें तेज प्रताप के पैर और हाथ में चोट लगी है।
आनन-फानन में उन्हें पारस हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। दो घंटे के इलाज के बाद उन्हें छोड़ दिया गया। इनके साथ गाड़ी में सवार तीन अन्य लोग भी घायल हो गये। इनमें मनीष कुमार-मनेर, सृजन स्वराज और धनंजय कुमार दोनों स्ट्रैंड रोड के रहने वाले हैं।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि तेजप्रताप की गाड़ी और दूसरी गाड़ी इतनी तेज गति में थी कि दोनों का एयरबैग निकल गया। काफी तेज आवाज हुई। इसकी वजह से गाड़ी में सवार लोगों की जान बच गई। दोनों गाड़ियों में कुल तीन चार लोग सवार थे। हादसे में दोनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गये। इन दोनों गाड़ियों को ट्रैफिक पुलिस गांधी मैदान ट्रैफिक थाना लेकर चली गयी। इन गाड़ियों की वजह से ट्रैफिक जाम हो रहा था। इस मामले में अभी किसी पक्ष की ओर से प्राथमिकी दर्ज नहीं कराई गई है।
जानकारी के मुताबिक तेज प्रताप और उनके दोस्तों को पुलिस की गाड़ी से इलाज के लिए पारस हॉस्पिटल ले जा गया। वहीं दूसरी गाड़ी के ड्राइवर को भी काफी चोट लगी। वह किसी निजी नर्सिंग होम में इलाज कराने के लिए चला गया है।
घटना की जानकारी होने के बाद लालू परिवार के लोग और राजद के कार्यकर्ता हॉस्पिटल पहुंचने लगे। गांधी मैदान यातायात प्रभारी अरुण कुमार ने बताया कि तीन लोगों का इलाज चल रहा है। किसी ओर से अभी केस दर्ज नहीं कराया गया है।