महिला दिवस पर होने वाली मैराथन को सफल बनाने की कवायद शुरू हुई

 


महिला दिवस पर होने वाली मैराथन को सफल बनाने की कवायद शुरू हुई


गुरुग्राम। आठ मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय गुरुग्राम मैराथन-2020 के संबंध में राज्य सरकार ने तैयारियां तेज कर दी हैं। महिलाओं के रजिस्ट्रेशन की संख्या बढ़ाने के लिए विभिन्न स्थानों पर कियोस्क खोले जाएंगे।


 

 

मैराथन के आयोजन के संबंध में पुलिस उपायुक्त दीपक सहारन ने सोमवार को ऑर्गनाइजिंग कमेटी के सदस्यों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने भीड़ भाड़ वाले स्थानों पर महिलाओं का रजिस्ट्रेशन करने के लिए कियोस्क खोलने के निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने मैराथन से जुड़े प्रबंधों के लिए कमेटी के सदस्यों को जिम्मेदादी सौंपी। उन्होंने बताया कि मैराथन आठ मार्च को साइबर हब से शुरू होगी और जिला के आइकोनिक क्षेत्रों से होते हुए गुजरेगी। इस मैराथन से अधिक से अधिक महिलाओं को जोड़ने के लिए थानावार प्रोमोशनल रन आयोजित करवाई जाए। इसके अलावा सोशल मीडिया के माध्यम से भी महिलाओं को जोड़ा जाए और इसका व्यापक स्तर पर प्रचार किया जाए।
मैराथन में भाग लेने वाली महिलाओं के लिए अलग-अलग श्रेणी के 10 लाख रुपये तक के इनाम रखे गए हैं। इसमें 42.2 किलोमीटर, 21 किलोमीटर, 10 और पांच किलोमीटर की दौड़ होगी। मैराथन में भाग लेने के लिए महिलाओं को डब्ल्यूडब्लयूडब्ल्यू डॉट गुरुग्राममैराथन डॉट कॉम इन पर अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा। मैराथन को प्रमोट करने के लिए फिल्मी और खेल जगत की हस्तियां भी शिरकत करेंगी। मैराथन को मुख्यमंत्री मनोहरलाल साइबर हब से झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।
बैठक में नगराधीश मनीषा शर्मा, एसीपी उषा, अशोक, हरियाणा राज्य परिवहन निगम गुरुग्राम डिपो की महाप्रबंधक अन्नु श्योकंद, सूचना जनसंपर्क एवं भाषा विभाग के संयुक्त निदेशक आरएस सांगवान, डीईटीसी हरीश दहिया, पीडब्ल्यूडी के एक्सईएन नरेंद्र दहिया, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी नरेंद्र सारवान, जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी राज यादव, महिला एवं बाल विकास विभाग की कार्यक्रम अधिकारी सुनैना आदि भी उपस्थित थे।